आज उनकी जयंती है। हम में से बहुत लोग भगत सिंह को अपना आदर्श बताते हैं और देशभक्ति की बात आते ही उनके प्रति अपनी श्रद्धा और आदर व्यक्त करने लगते हैं (ये बात अलग है कि ऐसा अक्सर हम अपने ही देशवासियों से बहस करते समय करते हैं)।
भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को हुआ था और 23 मार्च 1931 को उन्हें फाँसी दे दी गई। हममें से प्रत्येक सदस्य को कम से कम ये दो तिथियाँ तो याद होनी ही चाहिये।
अगर सचमुच ऐसे महान लोग हमारे आदर्श हैं, तो इससे अच्छी बात और कोई हो नहीं सकती। लेकिन क्या हमारे पास इतनी फुर्सत भी है कि हम उनकी जयंती और पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर उन्हें याद कर लें? जिन्हें हम अपना आदर्श बताते नहीं थकते, यदि हमें ऐसे महापुरुषों की जन्मतिथि भी नहीं मालूम, या मालूम होते भी हमारे पास उन्हें याद करने की फुर्सत नहीं है, तो फिर हमें उनका नाम भी लेने का क्या हक है?
आइये उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। आइये उन्हें हम सभी नमन करे। आइये आपस में लड़ते, उलझते रहने की बजाय एक-जुट और संगठित होकर देश और समाज की चुनौतियों का सामना करने की शपथ लें।
(चित्र का स्त्रोत: हिन्दी विकीपीडिया-- www.hi.wikipedia.org)
भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को हुआ था और 23 मार्च 1931 को उन्हें फाँसी दे दी गई। हममें से प्रत्येक सदस्य को कम से कम ये दो तिथियाँ तो याद होनी ही चाहिये।
अगर सचमुच ऐसे महान लोग हमारे आदर्श हैं, तो इससे अच्छी बात और कोई हो नहीं सकती। लेकिन क्या हमारे पास इतनी फुर्सत भी है कि हम उनकी जयंती और पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर उन्हें याद कर लें? जिन्हें हम अपना आदर्श बताते नहीं थकते, यदि हमें ऐसे महापुरुषों की जन्मतिथि भी नहीं मालूम, या मालूम होते भी हमारे पास उन्हें याद करने की फुर्सत नहीं है, तो फिर हमें उनका नाम भी लेने का क्या हक है?
आइये उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। आइये उन्हें हम सभी नमन करे। आइये आपस में लड़ते, उलझते रहने की बजाय एक-जुट और संगठित होकर देश और समाज की चुनौतियों का सामना करने की शपथ लें।
(चित्र का स्त्रोत: हिन्दी विकीपीडिया-- www.hi.wikipedia.org)
2 टिप्पणियां:
वास्तव में हमें अपने आदर्शों को चुनना ही नहीं आता बस भेड़ बकरियों की तरह चले जा रहे हैं, किस रास्ते पर? सो पता नहीं!
हमें बचपन से ही उनकी जयजयकार करना सिखाया गया है जो वास्तव में लायक ही नहीं हैं।
शहीद-ए-आज़म को हार्दिक श्रद्धान्जली।
आपकी पोस्ट की तरह एक समस आज सुबह मिला है-
Every one celebrates B'day of Gandhi on 2nd oct.
But
27th Sep (1907) is B'day of Bhagat singh.
does nybody knw that?
सागर जी,
आपकी टिप्पणी के लिये धन्यवाद! आपकी बातों से मैं पूरी तरह सहमत हूँ।
-सुमन्त.
एक टिप्पणी भेजें